सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल रहे या चले जाए, दोनों ही परिस्थितियों में श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटकखोला अल्मोड़ा जनमानस को इस वर्ष भी रामलीला मंचन का दीदार कराएगी। समिति ने किसी भी हालत में रामभक्तों को रामलीला मंचन देखने से वंचित नहीं होने देगी। ऐसानिर्णय समिति ने लिया है। बकायदा इसके लिए पूर्व दर्जा मंत्री एवं समिति के संस्थापक संरक्षक बिट्टू कर्नाटक की अगुवाई में अभी से तैयारी की कवायद शुरू कर दी गई है।
दरअसल, इस साल रामलीला मंचन के संदर्भ में तैयारी व सुझाव के लिए श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटकखोला की बैठक समिति के संरक्षक/संस्थापक बिट्टू कर्नाटक की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए आयोजित की गई। जिसमें खासतौर से वर्ष 2021 की रामलीला मंचन व महिलाओं की तीन दिवसीय रामलीला के आयोजन, रामलीला समिति की कार्यप्रणाली के संबंध में कमेटी के सक्रिय व वरिष्ठजनों से विचार व सुझाव लिये गए और इन पर चर्चा हुई। समिति के संस्थापक संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि गत वर्ष कोरोनाकाल के चलते एकमात्र इसी समिति ने वर्चुअल रामलीला आयोजन कर महज अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि देश—विदेश को राम की लीला के दर्शन कराए और भरपूर प्रशंसा बटोरी। जो ऐतिहासिक रहा है। ऐसे में समिति की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
चर्चा उपरांत ये हुआ निर्णय
विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि तीसरी लहर आने के अंदेशे के चलते कोरोनाकाल बदस्तूर जारी रहा तो गत वर्ष की भांति इस बार भी वर्चुअल/लाइव रामलीला मंचित होगी और यदि कोरोनाकाल से मुक्ति मिली, तो रामलीला मैदान में बीते सालों की तरह की रामलीला मंचन होगा। दोनों की स्थिति में तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए निर्धारित समय पर तालीम शुरू की जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करने का फैसला हुआ। बैठक का संचालन महासचिव डा. करन कर्नाटक ने किया।
ये व्यवस्था रहेगी चाक—चौबंद
बैठक में निर्णय लेते हुए बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि तालीम व रामलीला मंचन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण पालन होगा। सभी सदस्यों एवं कलाकारों के कोरोना से सुरक्षा की व्यवस्थायें चौकस रहेंगी। मंचन स्थल पर डोर सैनिटाईजर, सैनिटाइजिंग मशीन, पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग, डिवाईस तथा आपातकाल के लिए आक्सीजन सिलेन्डर, कन्सन्ट्रेटर होगा। यहां तक कि एक आइशोलेशन कक्ष भी बनाया जाएगा।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
बैठक में समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, उपाध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष डा. गिरीश चन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष मोहन चन्द्र कर्नाटक, सचिव गौरव काडंपाल, रामलीला की महिला कार्यकारिणी की अध्यक्षा वन्दना जोशी, महासचिव सीमा कर्नाटक, उपाध्यक्ष कविता पाण्डे, संरक्षक डा. विद्या कर्नाटक, अखिलेश सिंह थापा, एनसी जोशी, नवीन सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र पाण्डे, गौरव अवस्थी, मनीष तिवारी, शुभम जोशी, पूजा बगडवाल, अंजलि राठौर, बृजेश पाण्डे, कंचन पाण्डे आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा