सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में पुलिस ने अलग—अलग मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जनपद में पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है। थानाध्यक्ष बैजनाथ ने अपने दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने व पिलाने के आरोप में विनोद थापा निवासी पाये को गिरफ्तार किया है, जबकि थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने चेकिंग अभियान चलाकर पोथिंग कपकोट निवासी प्रकाश सिंह गड़िया के कब्जे से 40 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
कोविड सेंटर में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला मौत हो गई। जिसका दाह संस्कार बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने किया। इसके अलावा एसओजी की टीम ने मिशन हौसला के तहत 26 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। पुलिस टीम में ललित बोहरा, खुशाल राम, चन्द्र प्रकाश बवाड़ी, विक्रम सिंह, कुंदन रौतेला, बसंत पंत, राजेश भट्ट आदि शामिल थे।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈