सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले और इससे हो रही मौतों को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस संबंध में शासन ने आज शनिवार को आवश्यक दिशा—निर्देश भी जनपदों को जारी कर दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जैसा कि सीएनई ने अपनी पूर्व प्रकाशित रिपोर्ट में बताया था कि अधिकांश राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है तथा केंद्र ने भी राज्यों को इस आश्य के निर्देश दिये हैं। केंद्र के इसी आदेश के क्रम में उत्तराखंड में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि ब्लैक फंगस से Uttarakhand Pradesh में अब तक 05 मौतें हो चुकी हैं। गत दिवस महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। एम्स Rishikesh में ब्लैक फंगस से संक्रमित दो मरीजों की जहां मौत हुई, वहीं रुड़की की एक महिला की हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
AIIMS Rishikesh में अब तक ब्लैक फंगस के 61 केस मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 64 वर्षीय और उत्तराखंड के देहरादून निवासी 65 वर्षीय Covid infected को भर्ती कराया गया था।
दोनों मरीज पहले से ब्लड शुगर के रोग से ग्रस्त थे। संस्थान में जांच के दौरान दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
शुक्रवार को दोनों मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। शाम छह बजे मेरठ निवासी संक्रमित की मौत हो गई। वहीं शाम 8.30 बजे Dehradun resident मरीज ने भी दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर एक हफ्ते से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती Roorkee की हनुमान कॉलोनी निवासी Black fungus से पीड़ित रुड़की निवासी महिला की मौत हो गई।
अलबत्ता जब उत्तरखंड में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित हो चुका है। अतएव यह निश्चित माना जा रहा है संबंधित जिलाधिकारी भी जल्द ही इसको लेकर अपने—अपने जनपदों के आवश्यक कदम उठायेंगे।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित