सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे दो अन्य व्यक्तियों के को भी पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उन्हे खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट को यहां कौसानी रोड में पूरन जोशी के मकान के पीछे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब की तस्करी किए जाने की गोपनीय सूचना मिली। इस पर बिष्ट ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर दबिश के लिए भेजा। जहां पुलिस टीम ने सुन्दर सिंह पुत्र नर सिंह, निवासी ग्राम छानी, पो. बाड़ेछीना, राजस्व क्षेत्र चिराल दन्या के कब्जे से एक पेटी देशी मसालेदार गुलाब मार्का शराब बरामद की। जिसकी कीमत 3360 है। पुलिस ने सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा 60 आबकारी अधिनियम, 188 भादवि, 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की।
इसके अलावा डायल 112 से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने ग्राम दाड़िमखोला के पास विक्रम सिंह नयाल पुत्र राम सिंह नयाल निवासी दाड़िमखोला तथा भैंसड़गांव रोड सोमेश्वर में सुरेश कुमार पुत्र धन बहादुर, निवासी भैंसड़गांव रोड सोमेश्वर को शराब के नशे में हुडदंग मचाने पकड़ा। इन दोनों को ही उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज