Big Breaking : खुल गया अतिवृष्टि के बाद बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, रात भर चला अभियान, कई जेसीबी मशीनें हो गई खराब, देर रात तक जमी रही प्रशासन की टीम

— सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट — बीते दिवस भारी बारिश व मलबा आ जाने से कैंचीधाम के पास बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय…

— सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —

बीते दिवस भारी बारिश व मलबा आ जाने से कैंचीधाम के पास बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग आज बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे से यातायात के लिए खोल दिया गया है।

एनएच को खोलने के लिए रात भर युद्ध स्तर पर काम चलाया गया। इस कार्य में प्रशासन की ओर से एसडीएम विनोद कुमार व तहसीलदार बरखा जलाल देर रात तक मौके पर जमे रहे।

यहां शादी के महज 12 दिन बाद दुल्हन की कोरोना से मौत, दूल्हे की स्थिति भी गम्भीर, महामारी ने छीन ली खुशियां, पढ़िये पूरी ख़बर…

उल्लेखनीय है कि गत दिवस अतिवृष्टि से पहाड़ी से आये भारी मलबे के कारण कैंचीधाम के एक किमी के दायरे में सड़क मार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात रोक दिया और पुलिस टीम को तात्कालिक व्यवस्था के तहत रूट डॉयवर्ट करना पड़ा।

Big Breaking : महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का हल्द्वानी में निधन

इधर एसडीएम कोश्याकुटोली विनोद कुमार ने बताया कि रात 11 बजे तक वह स्वयं एवं तहसीलदार बरखा जलाल मौके पर ही मार्ग खुलवाने की कार्रवाई में जुटे रहे। इस काम में कई जेसीबी मशीनें लगवाई गई। अब यह मार्ग यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।

इधर तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि प्रशासन के लिए यह राष्ट्रीय राजमार्ग खोलना किसी बड़ी चुनौती से कम नही रहा। इस काम में विभिन्न स्थानों से कई जेसीबी मंगाई गई। भारी मलबा हटाये जाने के प्रयास में दो—तीन जेसीबी तो खराब भी हो गई। अभी भी वह अलग—अलग स्थानों से जेसीबी मंगा रही हैं।

अलबत्ता क्षेत्रीय जनता ने मार्ग खुलवाने के लिए की गई इस त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन के प्रयासों की भरपूर सराहना की है।

आवश्यक सूचना : नैनीताल पुलिस के Facebook page में जाइये, यहां चल रहा लंग्स एक्सपर्ट डॉ. गौरव सिंघल और मनोचिकित्सक डॉ. युवराज का लाइव प्रसारण

Breaking : खुल गया अतिवृष्टि के बाद बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, रात भर चला अभियान, कई जेसीबी मशीनें हो गई खराब, देर रात तक जमी रही प्रशासन की टीम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *