✍️ दहशत फैली, तो पुलिस हरकत में आई, एसपी ने दिए जांच के आदेश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के थाना क्षेत्र कपकोट अंतर्गत एक व्यक्ति ने सड़क पर वाहन खड़ा किया और हवाई फायर की। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है। वहीं कांग्रेस ने जनपद की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस अधीक्षक से इस प्रकरण पर अविलंब कार्यवाही की मांग उठा दी।
वायरल वीडियो में तहसील कपकोट के शामा-भराड़ी मोटरमार्ग में फरसाली के जंगल के समीप एक व्यक्ति अपने वाहन को रोक कर हवाई फायर करता नजर आ रहा है। जिसकी पहचान फिलहाल एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के रुप में की जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र में उसके द्वारा हवाई फायरिंग करने से क्षेत्र में दहशत भी फैली। बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से दहशत फैलाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हवाई फायरिंग की घटना पर कांग्रेस ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर घोड़के से मुलाकात कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शांत क्षेत्र में ऐसे कृत्य से आम जनमानस में भय का माहौल बनता है। एसपी से वार्ता के दौरान कांग्रेस के राजेंद्र परिहार, कवि जोशी, रमेश हरड़िया, कुंदन गोस्वामी, किशन कठायत, गीता रावल, गोपा धपोला, प्रीति आर्य, विनोद पाठक, ललित गोस्वामी, बलवन्त बिष्ट आदि मौजूद थे।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
बागेश्वर: हवाई फायरिंग की घटना को पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया की यह मामला गम्भीर है। उन्होंने एसओ कपकोट को मामले की तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।