BAGESHWER NEWS: न तो ऑक्सीजन की कमी रहे और न ही कोरोना मरीजों को दिक्कत हो-चुफाल, काबिना मंत्री ने वीसी के जरिये ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन कठोर कदम उठाये। न तो कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी हो और न ही मरीजों को कोई और दिक्कत। उन्होंने जिलाअधिकारी को जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। चुफाल आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे।
वीसी के माध्यम से मंत्री ने जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों व व्यवस्थाओं जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ एक टीम भावना से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी रखी जाये और शत-प्रतिशत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था निरंतर बनी रहे। उन्होंने विधायकों से विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण को शत-प्रतिशत लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से जो भी सुझाव एवं मांग आयेगी, उस पर सकारात्मक ढंग से कार्य करने का प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंत्री को कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे सभी कदमों व व्यवस्थाओं की जानकारी दी। वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास तथा कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव सहित अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिका केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि उपस्थित रहे।