सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां सोबन सिंह जीना परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर कार्यरत सतीश चंद्र पांडे को अकादमिक समुदाय और संस्थान द्वारा अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार—2020 से सम्मानित किया गया है।
सतीश को यह सम्मान काला अज़ार नामक घातक बीमारी के खिलाफ नई हर्बल दवाओं की पहचान करने और उनका मूल्यांकन करने के लिए दिया गया है। भारत के विभिन्न प्रमुख संस्थानों और दस हजार से अधिक उम्मीदवारों में से अखिल भारतीय आधार पर इस सम्मान के लिए उनका चयन हुआ है। उनका यह शोध 5.1 इंपैक्ट फैक्टर के साथ बायो लॉजिकल मैक्रोमोलीक्यूल की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। सतीश ने अपनी इस उपलब्धि का प्रमुख श्रेय अपने गुरु एवं रिसर्च गाइड डॉ. मुकेश सामंत को दिया है। इस उपलब्धि पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. इला बिष्ट, डा. मुकेश सामंत, डा. संदीप कुमार, डा. राम चंद्र मौर्य, डा. नवीन चंद्र भट्ट, वेनी पाण्डे, दीक्षा जोशी, शोभा उप्रेती समेत कई लोगों ने खुशी जताई है और सतीश को शुभकामनाएं दी हैं।
ALMORA NEWS: गेस्ट लेक्चरर सतीश अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां सोबन सिंह जीना परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर कार्यरत सतीश चंद्र पांडे को अकादमिक समुदाय और…