Breaking News : बिना जांच—पड़ताल के लोनिवि अभियंताओं का निलंबन बर्दाश्त नही, संघ ने दी प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकथित भ्रष्टाचार के आरोप में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा में कार्यरत दो अभियन्ताओं को निलम्बित किये जाने पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कथित भ्रष्टाचार के आरोप में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा में कार्यरत दो अभियन्ताओं को निलम्बित किये जाने पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि ने गहरा रोष व्यक्त किया है। साथ ही शासन को चेतावनी दी है कि यदि यह आदेश वापस नही हुआ तो वृहद आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।
लोनिवि प्रांतीय खंड अल्मोड़ा में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लोक निर्माण विभाग दुगड्डा में कार्यरत अपर सहायक अभियंता व सहायक अभियंता को सोशल मीडिया में चल रहे भ्रामक वीडियो के आधार पर ही आनन—फानन में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की बिना जांच—पड़ताल के सरकार की यह कार्रवाई घोर निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करते हुए इस निलंबन को वापस नही लया गया तो प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संघ के सभी सदस्य संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन के लिए विवश होंगे। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व उत्तराखंड सरकार का होगा। उन्होंने जनपद पौड़ी में चल रहे आंदोलन को भी पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। बैठक में संघ के जनपद सचिव एसएस डंगवाल, संगठन सचिव मनोज महतोलिया, जनपद सचिव महासंघ जीएस मनराल, प्रोन्नत मंडल मंत्री बीसी कांडपाल, अशोक सिंह, पीसी पंत, शाखा अध्यक्ष प्रदीप जोशी, रि​नी पाण्डेय, कमल गोयल, दीप चंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *