Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : देवलचौड़ क्षेत्र में एटीएम खाली, जहां से निकल रहा था कैश वहां लग गई लाइन

हल्द्वानी। बैंकों की हड़ताल के पहले ही दिन शहर के कई एटीएम जवाब दे गए। शहर में कैश के किल्लत की चर्चा के बीच एटीएम से कैश निकालने वाले उन एटीएम की तलाश में निकल पड़े जहां से कैश मिल रहा हो। देवलचौड़ में इंडिकैश के एटीएम पर भी लोगों की लाइन लग गई। यहां पहुंचे लोगों का कहना था कि देवलचौड़ के आसपास के सभी एटीएम खाली हो गए हैं। हालांकि बैंकों की हड़ताल सिर्फ दो दिन की ही है लेकिन एटीएम में कैश समाप्त होने की चर्चा के कारण अफरातफरी का सा माहौल बन गया।