नानकमत्ता। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा घोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए तृतीय सेमेस्टर में दीपाली सिंह पंवार ने 83.84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया, नवनीत कौर ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा गौरव सूर्यवंशी ने 81.53 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीबीए विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है।
महाविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमों एमए गृह विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में कु. शीबा ने 77.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कंचन ने 77.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं नंदिनी ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इधर एमए गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में सोनाली प्रभाकर 72.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, गुरिन्दर पाल कौर ने 70.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं काजल ने 65.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी छात्र-छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व शत प्रतिशत परीक्षाफल के लिए महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, प्रबंधक हरचरन सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।