Bageshwar: जिले में धूमधाम से मना कारगिल विजय दिवस, शहीदों को नमन

-शहीद के गांव, स्कूल में कार्यक्रम, प्रतियोगिताएंसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले में कारगिल विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया। बलिदानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए।…

-शहीद के गांव, स्कूल में कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिले में कारगिल विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया। बलिदानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान उनकी याद में मूंगा रेशम, चंदन, आंवाला आदि के पौध रोपित किए गए।

तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी समेत अधिकारियों ने जिले के कारगिल शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके बलिदान को याद किया। कारगिल शहीद राम सिंह बोरा की पत्नी जानकी बोरा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान वह भावुक हो गईं। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद दानू, हरीश सोनी, दलीप खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, जितेंद्र तिवारी, इंद्र सिंह परिहार, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरी, रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती, वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा समेत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आदि मौजूद थे। उधर, स्वराज भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें देशभक्ति के गीत आदि का गायन हुआ।
प्रतियोगिताएं भी कराई

कारगिल विजय पर भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा और सीमा के सजग प्रहरी भारतीय सैनिक विषय पर प्रतियोगिताएं कराई गई। भाषण में मेघा जोशी प्रथम, अमित लोहनी द्वितीय, वैशाली पाठक तृतीय रही। निबंध में वैदिही हरड़िया, हर्षिता जोशी, तनिषा कांडपाल, क्रमशः रहे। प्रवक्ता दीप जोशी ने बताया कि अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
स्कूल में कारगिल दिवस

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में कारगिल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने बलिदानियों के बलिदान को याद किया। उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाए। इस दौरान मोहन खिलाड़ी आदि मौजूद थे। वहीं, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीली में कारगिल के बलिदानियों को याद किया गया। उनके चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए। इस दौरान प्रधानाध्यापक बसंत गिरी गोस्वामी, शिक्षक कन्हैया वर्मा, कविता तिवाड़ी, विनोद कर्नाटक, भगवत बोरा, कुंदन शाही आदि मौजूद थे।
शहीद के गांव में कार्यक्रम

बागेश्वर। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला में कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने शहीद राम सिंह बोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध के बारे में बच्चों को जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पंत ने बताया कि कारगिल युद्ध के वीर सैनिक राम सिंह बोरा की स्मृति में स्थानीय ग्रामीणों ने निःशुल्क भूमि दान देकर इस विद्यालय का निर्माण कराया। जिसमें पूरे ब्लॉक में सर्वाधिक छात्र संख्या है। इस अवसर पर उन्होंने स्व राम सिंह बोरा की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर मोहन सिंह बोरा वंदना पंत, मोहम्मद यूसुफ, हीराबल्लभ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *