Almora News : अवैधानिक रूप में कारोबार कर रहे ऑनलाइन दवा विक्रेता, उ.औ.व्यवसायी महासंघ की बैठक में उठा मुद्दा, अध्यक्ष मनकोटी ने उठाये कई अहम सवाल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की यहां कसार जंगल रिसोर्ट में हुई बैठक में एक बार फिर ऑनलाइन दवा व्यवसाय के चलते दवाओं की अवैधानिक आपूर्ति का मुद्दा बड़े ही जोर—शोर के साथ उठा। अहम मसला सामने जो आया वह यह था कि जहां दवा विक्रेता फार्मासिस्ट के साथ व्यवसाय कर रहे हैं, वहीं ऑनलाइन में सारे मानकों की खिल्ली उड़ाकर आम जनता की सेहथ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी ने कहा कि सामान्य दवा विक्रेता एवं ऑनलाइन हेतु अलग-अलग नियम देखने में आ रहे हैं। जहां औषधि व्यवसायी एक फार्मासिस्ट के साथ दवा व्यवसाय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन व्यवसाय में यह देखने को नहीं मिल रहा है। यहां तक ऑनलाइन व्यवसाय में फार्मासिस्ट के बगैर भी व्यवसाय के विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे है। ये घर आपत्तिजनक है। मनकोटी ने बताया कि महासंघ शीघ्र ही उत्तराखंड के सभी सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेशन के प्रोग्राम का आयोजन करने वाला है। जिसमें सभी सदय भाग लेंगे। सभा में महासंघ के महामंत्री अमित गर्ग ने विगत वर्ष का लेखा—जोखा प्रस्तुत किया।
जिसे महासंघ के सभी सदस्यों द्वारा धवन्निमत से पारित किया। महामंत्री ने सभी जिलों के सदस्यों से उनकी समस्या की जानकारी ली। इस संबंध में शासन से वार्ता कर विरोध करने का आश्वासन दिया। महासंघ के कोषाध्यक्ष समीर चतुर्वेदी ने सदस्यों का आहवान किया। महासंघ के संगठन मंत्री जनक जोशी ने संगठन व अल्मोड़ा इकाई की प्रशंसा की, साथ ही अन्य इकाइयों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सभा के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण बैठक को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में व्याप्त नशा उन्मूलन अभियान में शासन करने की अपील की।
सभा की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी, संचालन भुवन चन्द्र गुरूरानी ने किया। साथ ही नगर के अध्यक्ष आशीष वर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। सभा में अनिल अरोरा, हरिद्वार एवं अभिनव वासणैय, हल्द्वानी को कोरोना काल में की गई विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सभा में मुख्य रूप से राघव पंत, कस्तूरी अग्रवाल, गिरीश उप्रेती, ललित भट्ट, प्रकाश साह, बब्बू ब्रजवाल, प्रमोद जोशी, चन्दन मेर, देवेश पंत, अक्षय भट्ट, वरदान अग्रवाल, तारा दंत पाण्डेय, दीप वर्मा, रोहित वर्मा, रोहित रावत, विनोद इंडिया, गगन जोशी सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।