लालकुआं न्यूज़ : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौलापार की दूसरी मासिक बैठक, विधानसभा चुनाव में बहुमत से बनेगी काग्रेंस की सरकार
लालकुआं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौलापार की दूसरी मासिक बैठक वरिष्ठ काग्रेंस नेता ललित आर्य के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में लालकुआं विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा मौजूद रहे।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस कामेटी ने जिस किसी पदधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए और संगठन को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को विधानसभा के गांव-गांव और शहर से बूथ स्तर तक पार्टी का प्रचार करना एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूत करना होगा कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य 2022 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से प्रदेश में काग्रेंस की सरकार बनना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये बजट में आमजन खास तौर पर मध्यवर्ग की अनदेखी एंव बेरोजगारों को कोई भी जगह न मिलने पर निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम जन के हितों की सुरक्षा करने में नाकाम रहीं हैं आगामी चुनावों में जनता इसका जवाब देगी प्रदेश सरकार बदले कि भावना से कार्य कर रही हैं जिस तरह से पूर्व कि काग्रेंस सरकार ने जो विकास कार्य किये है क्षेत्र में किये उसे भी भाजपा पूरा नहीं करा पाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 2022 के चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रदेश कि विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी साथ ही उन्होंने 2022 में कांग्रेस कि सरकार बनने का दावा किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, महिला नेत्री संध्या डालाकोटी, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, ललित आर्य, हेमवती नंदन दुर्गापाल, मोहन कुड़ाई, राजेंद्र खंनवाल, नीरज रैकवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।