ठेकाकर्मियों के कार्य दिवस को लेकर विधायक शुक्ला ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

देहरादून। विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर पंतनगर के ठेकाकर्मियों के कार्य दिवस को पूर्व…

देहरादून। विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर पंतनगर के ठेकाकर्मियों के कार्य दिवस को पूर्व की तरह 26 दिन करने के लिए मुलाकात किया।

बताते चलें कि बजट के अभाव में पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ठेके में कार्य कर रहे मजदूरों के कार्य दिवस को 26 से घटाकर 18-20 कर दी गई थी कहीं-कहीं 15-16 भी हुई थी, जिसका क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने सदन में भी मुद्दा उठाया था आज पंतनगर ठेकाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत कराया। कहा कि करोना कॉल में पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे ठेका कर्मचारियों के कार्य दिवस के कम हो जाने के कारण ठेका कर्मचारियों द्वारा उनसे मुलाकात कर कार्य दिवस 26 दिन करने के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया। कुछ ठेका कर्मचारियों द्वारा आंदोलन भी किया गया जिस पर उनके द्वारा पहुंचकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि शासन से वार्ता कर यूनिवर्सिटी को पर्याप्त बजट दिला कर सभी ठेका कर्मियों के कार्य दिवस को 26 दिन किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में तुरंत पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप सिंह से वार्ता कर सभी ठेका कर्मचारियों का कार्य दिवस 26 दिन करने को निर्देशित किया। पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप सिंह द्वारा इसका आदेश जारी किए जाने के बाद ठेका कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत, क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में विधायक राजेश शुक्ला के साथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, शशिकांत मिश्रा, पिंकी डिमरी, डीएन यादव, उत्पल दीक्षित, टीकम सिंह कोरंगा, आशीष ढांढा, सचिन शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *