अल्मोड़ा। शुक्रवार को विक्टोरिया गोल्डन बॉयज परिवार द्वारा कोविड-19 महामारी संकट काल के समय पंडित हरगोबिन्द पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विक्टोरिया गोल्डन बॉयज द्वारा रक्तदान कोष में 15 यूनिट रक्तदान दिया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष किशन गुरुरानी एवं उनकी समस्त टीम ने विक्टोरिया गोल्डेन बॉयज परिवार का इस नेक कार्य में योगदान करने के लिए सराहना की और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस उपाध्यक्ष सुश्री हेमलता भट्ट, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. आर.एस.शाही, लैब टेक्नीशियन मनोज धनिक, प्रकाश कपकोटी, महेंद्र बिष्ट, प्रमोद जोशी, संदीप नयाल आदि उपस्थित थे। वहीं विक्टोरिया गोल्डन परिवार के अध्यक्ष मनोज सिंह परिवार के नेतृत्व में गिरिराज साह, सूरज वाणी, गौरव आर्या, गोपाल मेर, दीप चन्द्र जोशी, वीरेंद्र चन्द्र, इन्द्र गोस्वामी, मनीष भंडारी, संदीप नयाल, नीरज तिवारी, भगवत रावत, पुष्कर सिंह बिष्ट (पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष), दिग्विजय पांडे (पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष), भावेश मटियानी, योगेश टम्टा, रक्षित पंत, विशाल कनवाल, गौतम बिष्ट, कमलेश सिंह चौहान, दीपक सिरारी, विजय नेगी, आशीष भारती,सानू कुमार, चंदन सिंह, सूरज रावत, दीपेश मेर, दीपांशु मेर, प्रेम सिंह मेर ने इस नेक आयोजन में अपना योगदान दिया।
अल्मोड़ा : जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर, ब्लड बैंक में दिया 15 यूनिट रक्त, विक्टोरिया गोल्डन बॉयज का शिविर
अल्मोड़ा। शुक्रवार को विक्टोरिया गोल्डन बॉयज परिवार द्वारा कोविड-19 महामारी संकट काल के समय पंडित हरगोबिन्द पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन…