देहरादून। उत्तराखंड पर कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। आज 728 नए केस दर्ज किए गए जबकि दस कोरोना संक्रमितों ने चिकित्सालयों में दम तोड़ा। इसके उल्टे 435 लेागों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में अब 6207 एक्टिव केस बचे हैं। इस प्रकार प्रदेश में 1351 लोगों की कोरोेना ने जान ले ली। प्रदेश में अब तक 81939 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
आज देहरादून में 246,नैनीताल में 132, हरिद्वार 72, अल्मोड़ा में 41, पौडी में 37, पिथौरागढ़ और यूएसनगर में 32-32, चमोली में 28, टिहरी व उत्तरकाशी में 26-26, बागेश्वर में 21, रूद्रप्रयाग में 25 बौर चंपावत में 10 नए केस पाए गए।
दूसरी जाति में लव मैरिज करना पड़ा भारी, भाईयों ने हत्या कर गायब कर दी लाश
