CNE REPORTER, ALMORA
एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री से हाल में हुए पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में हुए कथित फर्जीवाड़े की जांच सार्वजनिक करने, मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा गणित विषय के एग्जाम कन्वेनर को तुरंत हटाने की मांग की है। ऐसा नही होने पर संपूर्ण कुमाऊं जनपद में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक पंकज कुमार ने जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के माध्यम से सीएम को भेज ज्ञापन में कहा है कि गणित विषय के पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में हुए फर्जीवाड़े को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था तथा कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसके बाद एक जांच कमेटी कुलपति नैनीताल द्वारा बैठा दी गई। साथ ही पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के परीक्षाफल को रद्द भी कर दिया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की यह मांग है कि गणित विषय पीएचडी एंट्रेस एग्जाम में हुये फर्जीवाड़े में लिप्त प्रशासनिक लोगों के खिलाफ कारवाई जल्द से जल्द हो, गणित विषय से सम्बंधित एग्जाम कन्वीनर को तुरंत हटाया जाये तथा इस मामले में लिप्त प्रशासनिक पद में बैठे लोगों को भी तुरंत पद से हटाया जाये। साथ ही जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये। पंकज कुमान ने कहा कि स्ववित्तपोषित पाठ्क्रम में भी जांच की जाये। उन्होंने कहा कि एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा में अनेक खामियां हैं। यहां छात्रों के पैसो का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नही किया गया तो जल्द ही एनएसयूआई अगली रणनीति बनायेगी और कुमाऊं भर में छात्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई है।