Almora News: कैकेई के कुचक्र से राम को वनवास, कर्नाटकखोला की रामलीला ने बटोरी दर्शकों की तालियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां कर्नाटकखोला में रविवार रात चौथे रोज की रामलीला में मंचित विविध प्रसंगों ने दर्शकों का मन मोह लिया। यहां की रामलीला को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कर्नाटकखोला में रविवार रात चौथे रोज की रामलीला में मंचित विविध प्रसंगों ने दर्शकों का मन मोह लिया। यहां की रामलीला को आनलाइन भी लोग घरों में बैठ कर देख रहे हैं। चौथे रोज की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे व विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसायी अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

चौथे रोज कैकेई-मंथरा संवाद व दशरथ-कैकेई संवाद आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अलावा वनवास प्रसंग का मंचन हुआ। कलाकारों के बेहतर अभिनय ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इससे पूर्व शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रयास होने चाहिये तथा समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटकखोला के प्रयासों की प्रशंसा की। अतिथियों को समिति की ओर से अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

वरिष्ठ रंगकर्मी एवं विख्यात कवि मनीष तिवारी ने दशरथ, रंगकर्मी एवं पारंगत कलाकार कमल जोशी-मंथरा, वरिष्ठ कलाकार एवं रंगकर्मी कांजल भारती ने कैकेई, दिव्या पाटन ने राम, शगुन त्यागी ने लक्ष्मण, किरन कोरंगा ने सीता की भूमिका में अभिनय किया। इनके शानदार अभिनय ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया।

बड़ी ख़बर : यशपाल आर्य के पुत्र संग घर वापसी पर बोले धामी, जाने वाले को कौन रोक सका….

Big Breaking : भाजपा को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे संग कांग्रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *