बरेली : इज्जतनगर मंडल में मना 72वां गणतंत्र दिवस
बरेली। मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, इज्जतनगर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली।
भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्ररेणा देता है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व पर सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए, विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान देने पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पंत ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मण्डल 85 स्टेशनों के माध्यम से अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक रेल परिवहन सुबिधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इज्जतनगर मण्डल रेल परिवहन के प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए अपने रेल उपयोगकर्ताओं को द्रुतगामी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत् है। मण्डल द्वारा प्राप्त की गयीं उपलब्धियों के लिए मण्डल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों की सराहना करते हुए मण्डल को प्रगति से शिखर पर ले जाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। पंत ने बताया कि मण्डल पर वर्ष 2016 से अब तक कोई परिणामी दुर्घटना घटित नहीं हुई।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्काउट कुटीर के प्रांगण में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राज्य स्तर पर स्काउट गाइड की हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाण पत्र वितरित किए। वो स्कूल आफ ताई क्वांडो के सदस्यों द्वारा अनेक कत्र्तव्य को दिखाया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।