मीडिया सेन्टर हल्द्वानी में मनाया गया 72वां गणतन्त्र दिवस
हल्द्वानी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को तिकोनियां स्थित मीडिया सेन्टर में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट एवं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। सूचना कर्मीयों एवं उपस्थित पत्रकार बन्धुओं ने ध्वजारोहण में संविधान की शपथ ली।
मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने कहा कि हम सभी को भारतीय होने का गर्व है इस महान दिन को ना सिर्फ भारत में रहने वाले भारतीय बल्कि विश्व के कोने-कोने में रहने वाले भारतीय उत्साह के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट ने 72वां गणतन्त्र दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना होगा, और बन्धुता बढाने के लिए दृढ संकल्प करना होगा।
इस अवसर पर पत्रकार, गुरमीत सिह, सुरेश पाठक, पंकज अग्रवाल, राजेश सरकार, अजय चैहान, महेन्द्र नेगी, सुशील शर्मा, भगवान सिह गंगोला, मनोज आर्य, डा. जेड ए वारसी पंकज सक्सेना, हर्ष रावत, मो. फरहत, एमसी जोशी, आनसिह, भुवन चन्द्र आदि मौजूद थे।