देहरादून। कोरोना का प्रकोप उत्तराखंड में ढलान पर जाता दिखाई पड़ रहा है। आज प्रदेश में 254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 483 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित नौ लोगों ने दम भी तोड़ा। जिनमें पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने और एसटीएच हल्द्वानी में दो व्यक्तियों ने दम तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में आए लोगों की संख्या 92366 हो गई है। इनमें से 85883 लोगों को सस्थ्य लाभ के बाद घर भेजा जा चुका है। जबकि 1544 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 3717 लोग अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 90, नैनीताल में 76, हरिद्वार में 17, टिहरी में 13, पिथौरागढ़ व यूएस नगर में 12-12, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में 10-10, चंपावत में 7, चमोली में 4, रूद्रप्रयाग में 2, बागेश्वर में एक केस सामने आया। पौड़ी में आज कोई नया रोगी सामने नहीं आया।
आज सिनर्जी चिकित्सालय देहरादून में एक, श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 2, हिमालयन चिकित्सालय में एक, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में एक और एसटीएच हल्द्वानी में दो मरीजों ने दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में 44 और 36 वर्षीय युवकों ने दम तोड़ा है।
देखिए, बाहुबली फिल्म जैसा शानदार झरना उत्तराखंड में