Almora News: समर्पण संस्था का योगदान, 13 स्कूलों के 308 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी बांटी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के हवालबाग अंतर्गत संकुल टानी में 13 सरकारी प्रा​थमिक विद्यालयों के बच्चों को समर्पण संस्था की ओर से स्कूल बैग व स्टेशनरी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के हवालबाग अंतर्गत संकुल टानी में 13 सरकारी प्रा​थमिक विद्यालयों के बच्चों को समर्पण संस्था की ओर से स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित की गई। संस्था की ओर से डा. रूमा भार्गव ने यह सामग्री वितरित करते हुए बच्चों को कठोर परिश्रम कर सफलता पाने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में संकुल टानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टानी, आघार प्राचीन, आघार नवीन, धामस नवीन, धामस प्राचीन, वल्सा खूंट, धारी, चाण, रौनडाल, रौन, बिमोला और उड़ियारी के 308 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित की गई। यह सामग्री पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को प्रदान की गई। इस मौके पर सीआरसी सुरेन्द्र सिंह भंडारी ने समर्पण संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संजय गुरुरानी, नंदी बिष्ट, यूनिस खान, रंजना पंत, सविता सिंह, ममता वर्मा, रंजना पाल, एकता सैजवाल, वंदना तिवारी और निर्मला नेगी आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *