नालागढ़ : खंड स्तरीय कार्य बल समिति की बैठक, टीकाकरण अभियान के सफल संचालन पर विस्तृत चर्चा

नालागढ़। कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए खंड स्तरीय कार्य बल समिति की एक बैठक उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में आयोजित की गई। समिति…

नालागढ़। कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए खंड स्तरीय कार्य बल समिति की एक बैठक उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एसडीएम नालागढ़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चिकित्सा खंड नालागढ़ में आगामी दिनों में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान के सफल संचालन एवं प्रबंधन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि वैश्विक महामारी से आम लोगों की रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने मानव सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि जब तक यह महामारी पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो जाती हम सब मिलकर इसी तरह से इसका मुकाबला करेंगे तो अवश्य ही इस में कामयाब होंगे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर गगनदीप राज हंस ने कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के सफल संचालन तथा इस दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा खंड नालागढ़ में इस टीकाकरण अभियान के संचालन के लिए शीघ्र ही विभिन्न टीमों का गठन किया जाएगा तथा इन टीमों द्वारा निर्धारित स्थानों पर 11 जनवरी 2021 को टीकाकरण का बनावटी अभ्यास करवाया जाएगा। बैठक में टीकाकरण अभियान के संचालन के लिए अतिरिक्त श्रम शक्ति व आधारिक संरचना की चर्चा की गई। एसडीएम नालागढ़ ने इस विषय में स्वास्थ्य विभाग को आश्वासन दिया कि टीकाकरण अभियान के लिए जरूरी श्रम शक्ति आधारिक संरचना की आवश्यकता को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न अधिकारीगण, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण, निजी अस्पतालों के प्रतिनिधिगण तथा बीबीएनआईए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *