हरिद्वार। सिविल लाइन कोतवाली के नगला इमरती गांव में बीती रात घर के बरामदे सो रहे एक युवक पर किसी ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। पास ही सो रही उसकी मां और बहन ने किसी तरह आग बुझाकर उसे बचाया। युवक को गंभीर स्थिति में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इमरती गांव में निवासी अमजद कल रात अपने घर के बरामदे में सो रहा था। उसकी मां और बहन भी नजदीक ही सो रही थी। जबकि उसके पिता अंदर कमरे में सोए हुए थे। आधीरात के बाद अमजद के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और बहन जागी तो देखकर हैरान रह गई। अमजद आग की लपटों में बुरी तरह से घिरा हुआ था। किसी ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी थी। उन्होंने जैसे तैसे अमजद के शरीर पर लगी आग को बुझाया और उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।