देहरादून। प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच कोरोना का खौफ भी लगातार तारी है। आज सूबे में 584 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। जबकि 556 लोगो को कोरोना से जंग जीत कर घर भेजा गया। आज राज् के अलग-अलग चिकित्सालयो में नौ लोगों की मौत भी हुई। इस प्रकार अब तक प्रदेश में 85853 लोगों में अब तक कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77326 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इस तरह से संक्रमण की जद में आए 90.07 प्रतिशत लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके है। जबकि 1408 यानी 1.64 प्रतिशत लोगों ने कोरोना के सामने हार गए और उनकी मौत हो गई।
आज देहरादून और नैनीताल का आंकड़ा 100 से ऊपर रहा जबकि बाकी 11 जिलों में संक्रमण का आंकड़ा पचास से ऊपर नहीं जा सका। देहरादून में 199, नैनीताल में 125ं, उधमसिंह नगर में 40,पौड़ी व टिहरी में 35-35, उत्तरकाशी में 33, हरिद्वार में 29, अल्मोड़ा, चंपावत और रूद्रप्रयाग में 18-18, पिथौरागढ़ में 15, चमोली में 14? और बागेश्वर में 5 केस सामने आए।
आज प्रदेश में नौ कोरोना संक्रमितो ने दम भी तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज में 2, वेलमेड में 2, श्री महंत इंद्रेश चिकित्साल में एक, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्राट में दो, नीलकंठ हास्पिटल हल्द्वानी में एक कोरोनना संक्रमित ने दम तोड़ा।