ब्रेकिंग न्यूज : आधा घंटे के ब्लैक आउट के बाद ठीक हुए गूगल के जीमेल, यूट्यूब और अन्य एप

नई दिल्ली। लगभग आधा घंटे डाउन रहने के बाद गूगल के तमाम एप्स ने काम करना शुरू कर दिया। हालांकि अभी गूगल की ओर से इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी शेयर नहीं की गई है। मसलन गूगल के एप्स क्यों डाउन हुए। लेकिन इससे पहले गूगल ने ट्वीट करके अपने उपभोक्ताओं से कहा था कि उनकी टीम इस समस्या को देख रही है। शाम ठीक छह बजे यूट्यूब समेत तमाम एप काम करने लगे।
ब्रेकिंग न्यूज : भारत में यूट्यूब और जीमेल सहित गूगल के कई एप हुए क्रेश
नई दिल्ली। सोमवार शाम अचानक यू-ट्यूब और जीमेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की है। आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे। लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
