सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर कांग्रेस कमेटी ने पेयजल के पाइपों की कालाबाजारी होने एवं डीलरों द्वारा इनका अवैध भण्डारण होने का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग उठाई है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के कांग्रेसजनों ने इस मामले पर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा है कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्र्तगत उत्तराखंड पेयजल निगम एवं जल संस्थान द्वारा निर्माण कार्यों के लिए टेन्डर आमन्त्रित किये जा रहे हैं। माह नवम्बर तक पाईप कम्पनियों, डीलरों एवं सप्लायर्स के रेट ठीकठाक स्थिति में चल रहे थे। मगर जब से राज्य स्तर पर अधिकतर योजनाओं का कार्य शुरू हुआ, तब से सप्लायर्स के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही बाजार में माल की कमी होती जा रही है। औने-पौने दामों में पाईपों की खरीद एवं बुकिंग हो रही है जबकि आगणन में रेट पूर्व वित्त वर्ष के हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि इस जमाखोरी एवं कालाबाजारी की धरपकड़ के लिए सभी जिलों में जांच टीमें गठित की जाए और उचित दरों पर माल की आपूर्ति सभी को समय पर सुलभ कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, पारितोष जोशी, फाकिर खान, रमेश नेगी, विपिन चन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूजः पेयजल पाइपों की कालाबाजारी का आरोप, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर कांग्रेस कमेटी ने पेयजल के पाइपों की कालाबाजारी होने एवं डीलरों द्वारा इनका अवैध भण्डारण होने का आरोप लगाते हुए इस पर…