मोटाहल्दू न्यूज : बच्चीपुर में शराब ठेका खोलने की कवायद के विरोध में विधायक दुम्का से मिलीं ग्रामीण महिलाएं

मोटाहल्दू। बच्चीपुर गांव में शराब खोलने की कवायद के बीच आज ग्रामीण महिलाएं लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का से मिलने जा पहुंचीं। उन्होंने विधायक को…




मोटाहल्दू। बच्चीपुर गांव में शराब खोलने की कवायद के बीच आज ग्रामीण महिलाएं लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का से मिलने जा पहुंचीं। उन्होंने विधायक को ज्ञापन देकर बमेठा बंगर के नाम से आवंटित अंग्रेजी शराब का ठेका बच्चीपुर में खोले जाने के प्रयासों का विरोध जताया।
उनका कहना था कि बच्चीपुर में बसंत शर्मा नामक व्यक्ति की जिस जमीन पर शराब ठेका खोले जाने की कवायद की जा रही है। उसके नजदीक ही प्रसिद्ध अष्टादश भुजा माता का मंदिर है। और इसके नजदीक ही ग्राफिक एरा का कैंपस है। यहां पर शराब ठेका खुलने से श्रद्धालुओं के साथ विद्यार्थियों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी पहले ही ज्ञापन देकर अपना विरोध जता दिया है। अब वे विधायक के पास अपना विरोध जताने पहुंचे है ताकि वे शासन को भी ग्रामीणों की भावना से अवगत करा दें। ग्रामीण महिलाओं का नेतृत्व ग्राम प्रधान जयपुर खीमा सीमा पाठक कर रही थीं। गगां दुर्गापाल, अंजु खोलिया, हेमा करायत, किरन पाण्डे, निकिता जोशी, पूनम राधा, रिना कुसुम सहित दर्जनों महिलायें उपस्थित रहीं।

हल्द्वानी : दोस्त का जन्मदिन के बहाने भोजियाघाट ले गई मौत, वापसी में पनियाली के दो युवकों को बनाया शिकार, परिवारों में कोहराम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *