सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के योग विभाग की छात्राओं ने गत वर्षों की भांति इस बार भी यूजीसी नेट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर योग शिक्षा विभाग और एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है।
योग शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष आयोजित नेट परीक्षा मेंं योग की दीपिका अधिकारी, दिया रावत ने लगातार दूसरी बार, मोनिका भैसोड़ा ने तीसरी बार सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि एसएसजे परिसर के योग विभाग में छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूजीसी नेट/जेआरएफ की कोचिंग भी दी जा रही है। जिसमें यूजीसी नेट द्वारा आयोजित योग की परीक्षा में हर वर्ष योग के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जाता है। योग विभाग की इन छात्राओं की उपलब्धि पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, कुलसचिव डॉ. विपिन जोशी, निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, नेट जेआरएफ सेल के संयोजक विश्वजीत वर्मा, दीपक कुमार, लल्लन सिंह, चन्दन लटवाल आदि समेत तमाम लोगों ने प्रसन्नता देते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
अल्मोड़ा न्यूज: शाबास; दीपिका, दिया और मोनिका, यूजीसी नेट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के योग विभाग की छात्राओं ने गत वर्षों की भांति इस बार भी यूजीसी नेट की परीक्षा में…