हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र में जिला पंचायत की रसीद काटने को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई। कई दिनों से गाड़ी मालिकों और जिला पंचायत द्वारा रसीद काटने के मामले पर नोकझोंक चल रही थी। आज फिर विवाद हुआ और दूसरे पक्ष द्वारा चलाई गई गोली एक युवक के हाथ पर जा लगी।
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरगलिया थाना प्रभारी संज जोशी मौके पर पहुंच गए हैं। सूत्रों का दावा है कि विवाद के बाद कि कई राउंड फायरिंग की गई।