सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए है। पिछले चार दिनों में नियम तोड़ते पकड़े गए 669 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इनसे कुल 93 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें से सार्वजनिक स्थान में बिना मास्क के घूमने वाले 460 तथा सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने वाले 209 लोग शामिल हैं।
नशे उत्पाद मचाने पर एक गिरफ्तार: सोमेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नाग क्वैराली में कुन्दन सिंह नेगी पुत्र पान सिंह नेगी को पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि कुंदन सिंह नेगी शराब के नशे में उत्पात मचाकर शांति भंग कर रहा था।
उधर थाना दन्या अंतर्गत चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक पूजा दास ने दन्या में पिकप संख्या यूके 01 सीए—1074 को चैक करने पर पाया कि उसका चालक विजय कुमार पुत्र जमुना दत्त, निवासी ग्राम रुवाल, थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा शराब के नशे में है और नशे में वाहन चला रहा है। पुलिस ने उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज कर लिया।
अल्मोड़ा न्यूज: चार दिनों में 669 लोग चंगुल में आए; 93 हजार रुपये जुर्माना वसूला; अलग—अलग मामलों में दो गिरफ्तार, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए है। पिछले चार दिनों में नियम तोड़ते पकड़े गए 669 लोगों…