दुनियां में हर छठी मौत कैंसर से, तेजी से बढ़ रही गंभीर समस्या : डॉ. अरोड़ा

📌 उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में अवेयरनेस प्रोग्राम ✒️ कैंसर फाइटर्स ने सुनाए निजी अनुभव Survivor Meet and Awareness Program सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उजाला…

दुनियां में हर छठी मौत कैंसर से, तेजी से बढ़ रही गंभीर समस्या : डॉ. अरोड़ा

📌 उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में अवेयरनेस प्रोग्राम

✒️ कैंसर फाइटर्स ने सुनाए निजी अनुभव

Survivor Meet and Awareness Program

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के डीएम कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. शलभ अरोड़ा ने कहा कि कैंसर, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। दुनिया में हर छठी मौत कैंसर के कारण होती है।

दुनियां में हर छठी मौत कैंसर से, तेजी से बढ़ रही गंभीर समस्या : डॉ. अरोड़ा
दुनियां में हर छठी मौत कैंसर से, तेजी से बढ़ रही गंभीर समस्या : डॉ. अरोड़ा

यदि आरंभिक लक्षणों को पहचान कर उपचार समय से शुरू किया जाए तो कैंसर को जल्दी ही जड़ से खत्म किया जा सकता है। डॉ. अरोड़ा यहां उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में कैंसर सर्वाइवर मीट एंड अवेयरनेस प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम कैंसर से ठीक हो चुके लोगों के लिए और कैंसर से संबंधित जागरुकता फ़ैलाने के लिए मनाया गया।

कैंसर फाइटर्स ने सुनाए निजी अनुभव

इस कार्यक्रम में कैंसर फाइटर्स ने कैंसर से अपनी लड़ाई और उस से जीत के निजी वृत्तांत सुनाए और उसमें उजाला सिग्नस सेंट्रल के ईलाज की सशक्त भूमिका को सराहा।

कैंसर फाइटर्स ने सुनाए निजी अनुभव
कैंसर फाइटर्स ने सुनाए निजी अनुभव

अब तक 5 हजार से अधिक मरीज हुए हैं लाभान्वित

उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के डीएम कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. शलभ अरोड़ा ने बताया की कैसे आरंभिक लक्षणों को पहचान कर ईलाज समय से शुरू किया जाए तो कैंसर को जल्दी ही जड़ से खत्म किया जा सकता है। यही वजह है कि इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह कार्यक्रम अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में कीमोथेरेपी, इम्म्यूनो थेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। अब तक करीब 5000 से अधिक मरीज अस्पताल के द्वारा किये इलाज से लाभान्वित हुए हैं।

कैंसर का इलाज आज सिर्फ उच्च वर्ग तक सीमित नहीं

डॉ. रजनीश सेखसरिया (मेडिकल डायरेक्टर, उजाला सिग्नस हल्द्वानी) ने कहा कि कैंसर का इलाज आज सिर्फ उच्च वर्ग के व्यक्ति तक ही सिमित नहीं, बल्कि अब हर वर्ग का व्यक्ति आयुष्मान कार्ड और अन्य स्कीमों द्वारा उचित इलाज पा सकता है।

डॉ. रूपेश सक्सेना (यूनिट हैड, उजाला सिग्नस हल्द्वानी) ने हॉस्पिटल में कैंसर विभाग की स्थापना के पीछे की सोच साझा करते हुए कहा कि 2022 में कुमाऊँ में कैंसर के इलाज के अभाव को देखते हुवे उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी ने कैंसर विभाग की स्थापना की। मंशा यह थी कि यहां के लोगों को उपचार के लिए प्रदेश से बाहर ना भटकना पड़े। आज पहाड़ के लोग बड़ी संख्या में इस सुविधा से लाभान्वित हुए हैं। कैंसर के इलाज की सुविधा अभी कुमाऊं में सिर्फ उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपलब्ध हैं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल के वरिष्ठ लप्रोस्कोपिक, जनरल और लेज़र सर्जन डॉ. संजय जुयाल, वरिष्ठ इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एच. एस भंडारी, अस्पतालों के सभी चिकित्सक, हल्द्वानी शहर के एनजीओ के प्रतिष्ठित गणमान्य, कैंसर फाइटर्स जिन्होंने कैंसर से सफलतापूर्वक लड़कर जीत हासिल की और वो लोग जिनका कैंसर विभाग में इलाज चल रहा है।

पहाड़ के लोगों के लिए यह हॉस्पिटल कैंसर के भय और पीड़ा से मुक्ति का प्रतीक बन गया है। प्रोग्राम में साझा किए गए अनुभवों में यहां के डॉक्टरों और स्टाफ के सतत प्रयास और कैंसर फाइटर्स के साहस के अप्रतिम उदाहरण मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *