अल्मोड़ा न्यूज: खेल कर सकते हैं बेहतर भविष्य का निर्माण—बिट्टू कर्नाटक; सिसोड़ा के नाम रहा जय बाबा गंगनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाफाइनल मुकाबले के साथ पलना (टम्ट्यूड़ा) की जय बाबा गंगनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें सिसोड़ा की टीम ने फाइनल मुकाबला…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
फाइनल मुकाबले के साथ पलना (टम्ट्यूड़ा) की जय बाबा गंगनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें सिसोड़ा की टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम ​कर लिया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवा लगन व मेहनत से खेलों में अपना बेहतर भविष्य निर्माण कर सकते हैं।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सिसोड़ा (पलना) और टम्ट्यूडा की टीमों का मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिसोड़ा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए टम्ट्यूडा की पूरी टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निर्मल बगडवाल तथा मैन ऑफ द सीरीज महेंद्र अधिकारी रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कर्नाटक ने कहा कि आज गांवों में लगातार क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ रहा है और जगह—जगह प्रतियोगिताओं का दौर अच्छा संकेत है। इसका लाभ खिलाड़ियों को आने वाले समय में मिलेगा। श्री कर्नाटक ने कहा कि आज युवाओं के पास खेलों में अपने भविष्य संवारने का बेहतर मौका है। वे बेहतर प्रदर्शन के जरिये खुद का भविष्य बनाने के साथ ही अपने परिवार, क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान अनुशासन बनाये रखने का भरसक प्रयास होना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख लमगड़ा दीवान सिंह बोरा समेत हरीश सिंह, ललित टम्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश अधिकारी, हरीश सिजवाली, गोपाल सिंह, बसंत जोशी, राकेश बिष्ट, नवीन टम्टा, हेम जोशी, अमर बिष्ट, अमर बोरा समेत कई खेल प्रेमी, खिलाड़ी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व मैच की कमेंट्री इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *