Almora News: ज्ञानोदय डुंगरा का हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल शत—प्रतिशत

—सर्वाधिक अंक लाकर मनीषा ने किया विद्यालय टॉपसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जहां शहरी क्षेत्र के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन…

—सर्वाधिक अंक लाकर मनीषा ने किया विद्यालय टॉप
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जहां शहरी क्षेत्र के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर साबित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे ही विद्यालयों में जिले के भनोली तहसील अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित Gyanodaya Higher Secondary School Dungra का परीक्षाफल भी अच्छा रहा। इस विद्यालय का हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा। सभी 13 बच्चों ने सफलता पाई है।
हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में इस बार मनीषा पुत्री आनंद सिंह ने विद्यालय टाप किया। उसने विद्यालय में सर्वाधिक 88 फीसदी अंक पाए। विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार विद्यालय से हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 13 बच्चे शामिल हुए। इनमें से 06 बच्चों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि 05 बच्चे द्वितीय व 02 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *