सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला हर रोज रामलीला मंचन की धूम बरकरार है। पात्रों का शानदार अभिनय से मंचन को काफी लोकप्रियता मिल रही है। आनलाइन संदेशों की बौछार से रामलीला वाहवाही लूट रही है।
बुधवार को पांचवें दिन की रामलीला में शूर्पनखा नृत्य नाटिका, पंचवटी प्रसंग, सूर्पनखा नासिका छेदन, त्रिसरा वध, खर-दूषण वध, रावण—मारीच संवाद, सीता हरण और जटायु उद्धार के प्रसंगों का शानदार मंचन हुआ। पंचम दिवस की लीला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने रामलीला के भव्य मंचन के लिए रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला के संस्थापक व संयोजक बिट्टू कर्नाटक को बधाई दी और स्वयं श्री कर्नाटक के रावण के अभिनय की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि के रुप में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जगदीश वर्मा मौजूद रहे। कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक एवं सभासद राजेन्द्र तिवारी एवं कमेटी के सांस्कृतिक निदेशक ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पांचवे दिन भी मंचन को वर्चुअली व विभिन्न इंटरनेट माध्यमों से संदेश मिले और जिसमें मंचन ने खूब वाहवाही लूटी। पंचम दिवस को सूर्पनखा नृत्य नाटिका, सूर्पनखा नृत्यकी का सुंदर नृत्य, त्रिसरा एवं खर दूषण प्रसंग और रावण—मारीच संवाद ने दर्शकों का मन मोह लिया। दो वरिष्ठ रंगकर्मियों बिट्टू कर्नाटक और अमरनाथ नेगी ने शानदार अभिनय से खूब वाहवाही लूटी। मंचन में दिव्या पाटनी ने राम, शगुन त्यागी ने लक्ष्मण, किरन कोरंगा सीता, सुप्रिया मेहरा व मानसी मेहरा ने शूर्पनखा, दीपक मेहता ने त्रिसरा, करन कर्नाटक ने खर, अखिलेश थापा ने दूषण के पात्र का शानदार अभिनय किया। इस मौके पर अरुण वर्मा, दीप काण्डपाल, निर्मल उप्रेती, विजय नेगी, कमल पालीवाल, दिनेश मठपाल, डा.जीसी जोशी, गोकुल सिंह, मनीष तिवारी, डा.विद्या कर्नाटक, दीप नारायण बिष्ट आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा न्यूज: कर्नाटकखोला की वर्चुअल रामलीला को संदेशों की बौछार, पात्रों का शानदार अभिनय लूट रहा वाहवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला हर रोज रामलीला मंचन की धूम बरकरार है। पात्रों का शानदार अभिनय से मंचन को काफी…