किच्छा ब्रेकिंग : हजारों की स्मैक और अफीम के साथ एक गिरफ्तार

किच्छा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस व एडीटीएफ एंटी ड्रग टास्क फोर्स की…

किच्छा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस व एडीटीएफ एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध स्मैक तथा अवैध अफीम के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एडीटीएफ टीम प्रभारी राजेश पांडे तथा एसआई राजेंद्र प्रसाद व कांस्टेबल रंजीत लाल की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के माध्यम से जांच की जा रही थी। इसी दौरान आदित्य चौक से लालपुर की तरफ चेतक लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में अपाचे मोटरसाइकिल संख्या UK06 AC 6276 पर बैठा था। शक होने पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम पता, मकान संख्या 133, आवास विकास, किच्छा निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रीतम सिंह बताया। पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदलने के बाद शक होने पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक तथा उसकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने के बाद बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 50.52 ग्राम अवैध स्मैक तथा 385 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी राजेंद्र उर्फ राजा का आपराधिक इतिहास रहा है और नकली नोटों के मामले में आरोपी राजा पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा करीब 5 साल तक आरोपी राजा जेल में रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी द्वारा उत्तर प्रदेश के बदायूं तथा बरेली क्षेत्र से नशे की सामग्री लाकर किच्छा, रुद्रपुर, लालपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीओ सुरजीत सिंह के अनुसार नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में नशे की तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *