NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : टीम थाल सेवा पुलिस के साथ मिलकर बांट रही मास्क व सेनेटाइजर
हल्द्वानी। टीम थालसेवा और हल्द्वानी पुलिस ने मिलकर फेस्टिवल सीजन में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क पहनाने का अभियान शुरू किया है। सीओ शांतनु पराशर की पहल पर हल्द्वानी बाजार में 5 स्थानों पर पुलिस बूथ बनाये गए हैं। जहां टीम थालसेवा ने मास्क और सेनेटाइजर रखवाये हैं, जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में दिखेगा, उन्हें निःशुल्क मास्क पुलिस के सिपाही वितरित करेंगे । आज के अभियान में टीम थालसेवा के राजीव वाही, राजीव बग्गा, रक्षित वर्मा, आदि के साथ साथ मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश नेगी, एसआई उमेश रजवार आदि ने शिरकत की।