ब्रेकिंग उत्तराखंड : एक अधूरी सी प्रेम कहानी/बचपन में पिता को खोया, लड़कपन में टूटा दिल और यह हुआ जिंदगी का अंजाम

देहरादून। वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा में पिता को खो देने वाली रुद्रप्रयाग के एक गांव की नाबालिग लड़की ने अधूरी प्रेम कहानी का…

Haldwani: Dead body of 12th class student found hanging

देहरादून। वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा में पिता को खो देने वाली रुद्रप्रयाग के एक गांव की नाबालिग लड़की ने अधूरी प्रेम कहानी का अंत अपनी जान देकर किया। जिले के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के पाली गांव में एक नाबालिग लड़की ने घर के अन्दर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की 16 साल की थी और कक्षा 12वीं में पझ़ती थी। बताया जा रहा है कि बीते कई माह से लड़की अपने प्रेम प्रसंग में असफलता के चलते अवसाद में थी। सूचना के बाद अगस्त्यमुनि पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को फंदे से निकाल कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि लड़की के पिता का 2013 की केदारनाथ आपदा में निधन हो चुका है। वह अपनी गरीब मां के साथ गांव में ही रहती थी। उसका पड़ोस के गांव टाट के एक युवक के साथ बीते 8 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बाद में उसका ब्रेक हुआ तो लड़की अवसाद में चली गई। एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर का कहना है कि पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। आत्महत्या के कारण को लेकर पूरे मामले में तहकीकात चल रही है। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

किच्छा : हल्द्वानी मार्ग पर पेड़ से लटका मिला रुद्रपुर के युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *