सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आज 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें से 16 नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 धौलादेवी ब्लॉक से कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें 17 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन (काभड़ी) से हैं। 10 ताड़ीखेत ब्लॉक, 02 भैंसियाछाना तथा 16 हवालबाग ब्लॉक से हैं। नगर क्षेत्र से मिले कोरोना पॉजिटिव लाला बाजार, खोल्टा, धारानौला, पुलिस लाइन आदि स्थानों से हैं। वर्तमान में 384 कोरोना के एक्टिव केस अल्मोड़ा में हैं।