AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर : एनएसएस की स्वर्णजयंती पर सूक्ष्म कार्यक्रम
सोमेश्वर। यहां हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वर्ण जयंती मनाई गई। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम कोविड—19 को देखते हुए सूक्ष्म रूप से हुआ। जिसके तहत आनलाइन स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई।
महाविद्यालय में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में एसडीआरएफ द्वारा कोविड—19 की गाइड लाइन की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से महाविद्यालय परिवार को दी। वहीं इंडिया प्रोग्राम के तहत छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य बलदेव राम, डा. चंद्रप्रकाश वर्मा, डा. जगदीश प्रसाद,डा. राकेश पांडे, आंचल सती, डा. प्राची टम्टा, डा. अर्चना जोशी, डा. शालिनी टम्टा, डा. भावना उपाध्याय, डा. संजू, कुंदन सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा समेत अन्य लोग व एनएसएस के छात्र—छात्राएं शामिल थीं।