नालागढ। नालागढ़ के राजपुरा में एक कबाड़ के गोदाम पर गोलिया दागी गई है। बाइक पर सवार दो युवकों ने दो रिवाल्वरों से गोलिया दागीं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं आर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो लोगों ने की कबाड़ के गोदाम पर फायरिंग की। जिस समय गोदाम के बाहर गोलियां चलाइ्र जा रही थीं गोदाम के मालिक अंदर अपने कार्यालय में ही बैठे थे। पीड़ित के भाई का कहना है कि इससे पहले भी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के लोग ने कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू दी है। एएसपी नरेंद्र व डीएसपी नालागढ मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं।