नैनीताल: साथ में छलकाए जाम, फिर क्या उधार के ₹100 वापस मांगने पर कर दी हत्या

रामनगर| नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन गांव में दोस्त ने ही उधारी के सौ रुपये नहीं मिलने पर टैंट हाउस में काम करने वाले…

रामनगर| नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन गांव में दोस्त ने ही उधारी के सौ रुपये नहीं मिलने पर टैंट हाउस में काम करने वाले युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी थी। पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

ढेला नदी में मिला था अर्जुन का शव

मालधन गांव के कुंभगडार निवासी अर्जुन कुमार पुत्र का शव ढेला नदी में मिला था। जांच में उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। कोतवाल अरुण सैनी के निर्देशन में पुलिस टीम जांच में जुट गई थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में मृतक अर्जुन के साथ एक युवक भी दिखाई दिया। जिसकी पहचान मालधन नम्बर 3 निवासी अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम के रूप में हुई।

अमन उर्फ मुल्ला ने स्वीकार की हत्या की बात

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अर्जुन की हत्या की बात स्वीकार की। सोमवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी जसविंदर सिंह ने बताया कि हत्यारोपित अमन टैंट हाउस की दुकानों में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। रिश्ते में मृतक हत्यारोपित का ननिहाल की ओर से रिश्ते में नाना लगता है। इसलिए उसकी जान पहचान थी।

हत्या करने के पहले साथ पी थी शराब

18 नवंबर को शाम चार बजे अमन साइकिल से गांधीनगर जा रहा था। उसे चिकन की दुकान में अर्जुन मिल गया। उसके पास कच्ची शराब भी थी। दोनों ने शराब पीने का प्लान बनाया ओर प्लास्टिक के गिलास लेकर दोनों अपनी साइकिलों से चार नम्बर को जाने वाले चौराहे में एक खेत में शराब पी। इसके बाद अर्जुन देवीपुरा स्थित अपने टैंट हाउस में आया। जहां साइकिल खड़ी करके अमन की साइकिल से ढेला पुल से होते हुए एक पोपलर के खेत में कुछ देर बैठ गए।

सौ रुपए मांगने पर हुआ था विवाद

इस दौरान अमन ने अर्जुन को पूर्व में उधार में दिए गए अपने सौ रुपये वापस मांगे। जिस पर अर्जुन पैसे देने के बजाए गाली गलौज करने लगा। इस पर अमन ने उसे दो थप्पड़ मार दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से नाराज अमन ने गुस्से में जोर से उसकी टाई खींच दी तो वह छटपटा कर बेहोश हो गया। होश में आने पर अर्जुन द्वारा पुलिस में शिकायत करने से घबराकर गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। खुलासे के दौरान सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरूण सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *