हल्द्वानी। आईएएस परीक्षा के समकक्ष मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में चयनित होकर मनोज छिम्वाल ने न सिर्फ शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाया है बल्कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल भी कायम की है। मुझे आशा है कि इनसे प्रेरित होकर प्रदेश के अन्य युवा भी उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। यह बातें शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने अपने आवास पर मनोज को बधाइयां देते हुए कहीं।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने भी मनोज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश पीसीएस 2018 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था जिसमें मनोज का भी चयन हुआ है। मनोज वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यूं ओखलकांडा में हिंदी प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त सिविल सेवाओं के लिए देश के विभिन्न शहरों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं।
राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने कहा कि संसाधनों के अभाव में तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए मनोज एक आदर्श हैं, उनके कठिन परिश्रम की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव डॉ नीता तिवारी, संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय सचिव गोपाल लोहनी, राइका खनस्यूं के प्रभारी प्रधानाचार्य विमल कुमार तथा समस्त विद्यालय परिवार ने भी मनोज को बधाई दी हैं।