लालकुआं ब्रेकिंग : करंट से मौत के बाद लोगों ने विद्युत विभाग के दफ्तार के बाहर रखा शव, मुआवजे की कर रहे मांग
लालकुआं। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में युवक के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को विद्युत विभाग के गेट पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं। भाजपा नेता पवन चौहान व पुलिस बल मौके पर है।
अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में डबल फेस होने के वोल्टेज की समस्या के पेश आती रहती है। कल इसी वार्ड में रामसुंदर गुप्ता के 23 वर्षीय शैलेश गुप्ता उर्फ शालू को नहाते समय करंट लगा और पिता उसे गंभीर हालत में मोटाहल्दू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए उसे एसटीएच रेफर कर दिया।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज मृतक युवक के पोस्टमार्टम होने के बाद विद्युत विभाग के कार्यालय पर शव को लेकर परिजनों व क्षेत्रवासियों व ने जमकर हंगामा किया। मृतक के पिता राम सुंदर ने बताया कि कल शालू नहाने के लिए गया और उसे वहीं करंट लगा।
उनका कहना है कि कई दिनों से मोहल्ले के लोग इलाके में डबल फेस आने को लेकर विद्युत विभाग से शिकायत कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया। अब क्षेत्रवासी और मृतक के परिजन व क्षेत्रवासी मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। रामसुंदर ने बताया कि शैलेष का इसी वर्ष विवाह भी होना था। उसके पिता मजदूरी करते हैं।