सुयालबाड़ी : जनपद के रेड जोन में होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रही जनता, पुलिस के बार—बार समझाने के बावजूद यह नादानी…

— अनूप सिंह जीना —सुयालबाड़ी/नैनीताल। लॉकडाउन के द्वितीय चरण के पूरा होने में जहां केवल तीन दिन शेष रह गये हैं और नैनीताल जनपद आज…

— अनूप सिंह जीना —
सुयालबाड़ी/नैनीताल। लॉकडाउन के द्वितीय चरण के पूरा होने में जहां केवल तीन दिन शेष रह गये हैं और नैनीताल जनपद आज तक रेड जोन से बाहर नही निकल पाया है, वहीं आज की तारीख तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कतई पालन नही कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समझाये जाने के बावजूद क्वारब, सुयालबाड़ी आदि क्षेत्र में लोग दुकानों आदि के बहार अनावश्यक भीड़ जमा कर रहे हैं। लोग जहां—तहां बैठकर गप्पें लड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि क्वारब—सुयालबाड़ी चौकी में पुलिस के महज चार जवान हैं। जिनके पास इतने बड़े क्षेत्र में लगातार नजर रख पाना कठिन कार्य हैं। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा समय—समय पर जनता को जागरूक करने का काम किया जाता है। जागरूक लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए निर्धारित नियमों का पालन नही करने वाले लोग दूसरों व स्वयं का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा सोचना कि कोरोना उनके क्षेत्र में नही हो सकता यह उचित नही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *