नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नानकमत्ता विधानसभा के ग्राम देवकली ठेरा में 50 से भी ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता छोड़ दी। सभी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। शुक्रवार को कृपाल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी, सितारगंज विधानसभा प्रभारी सरदार सोप्रीत सिंह भाटिया, शंकर सिंह रावत, मोहन सिंह नेगी व मास्टर मामू ने आम आदमी पार्टी की टोपी व पटका पहनाकर पार्टी की सभी को सदस्यता दिलाई। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की तरफ आशा से देख रहा है।
उत्तराखंड की जनता को भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से लूटा है, केजरीवाल द्वारा जो जनहित के कार्य दिल्ली में किये गए हैं उनसे आम उत्तराखंडी बहुत खुश है। यहां के लोग भी दिल्ली जैसी सुविधाएं फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छे सरकारी अस्पताल, अच्छे सरकारी स्कूल, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को फ्री बस यात्रा बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा सहित तमाम वो सुविधाएं चाहते हैं। सितारगंज विधानसभा प्रभारी सरदार सोप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता दिल्ली की तरह एक तरफा आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी व पूर्ण बहुमत से आप की सरकार बनाएगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से भी आप नेताओं को अवगत कराया। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सरदार कृपाल सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, गुरनाम सिंह, गुरदेव सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, कृष्ण सिंह, अमरीक सिंह समेत अनेको पुरुष व महिलाएं शामिल थी।