बागेश्वर। औषधि नियंत्रक मीनाक्षी बिष्ट ने बुधवार को जनपद की विभिन्न केमिस्ट दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने केमिस्टों से कहा कि वे कोरोना को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें तथा लोगों को भी इस संबंध में लोगों को जागरूक भी करें। मीनाक्षी बिष्ट अल्मोड़ा से आज सुबह यहां पहुंचीं। उन्होंने केमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए केमिस्टों से वार्ता की। कहा कि दुकानों में कीटनाशक दवाइयों का सावधानी के साथ प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। कहा कि केमिस्ट इस बात का ध्यान रखें कि चिकित्सक के पुराने पर्चे पर मरीज के तीमारदार को दवाइयां न दें। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल जोशी, सचिव मदन हरड़िया, भुवन जोशी, महेश खेतवाल आदि उपस्थित थे।
ड्रग इंस्पेक्टर ने किया मेडिकल स्टोर्स का इंस्पेक्शन, दिए-निर्देश
बागेश्वर। औषधि नियंत्रक मीनाक्षी बिष्ट ने बुधवार को जनपद की विभिन्न केमिस्ट दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने केमिस्टों से कहा कि वे कोरोना को देखते…