AlmoraUttarakhand

Ranikhet News : पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की बेहतरीन संभावनाएं : ​सती

जीजीआईसी में करियर गाइडेंस काउंसलिंग

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में छात्राओं के लिए करियर गाइडेंस काउंसलिंग (Career counselling) का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरावस्था की परेशानियों के बारे में भी बालिकाओं का जागरूक किया गया। साथ ही पत्रकारिता एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में जीएसएम राजकीय नागरिक चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ लता पांगती ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किशोरावस्था में सामाजिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक विमल सती ने पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में छात्राओं को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जोश और जज्बा रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पत्रकारिता में सुनहरा भविष्य है। पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं हैं। इसलिए युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स को अपनाना चाहिए। यह करियर के साथ-साथ अभिव्यक्ति का बेहतर माध्यम भी है।

कहा कि वर्तमान में समाचार-पत्रों व न्यूज चैनलों की बढ़ती संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो गई हैं। पत्रकारिता और जनसंचार में रोजगार की वृहद संभावनाएं है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर विद्यार्थी पत्रकारिता, जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ग्राफिक्स, एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सतत अध्ययन और कठिन परिश्रम से ही भविष्य की राह तय होती है।

कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम में एआईएमटी के संचालक अमित तिवारी और सह संचालक भारत नंदन तिवारी ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं रूचि और क्षमता के अनुसार ही कॅरिअर का निर्धारण करें। लक्ष्य निर्धारण कर कैरियर में सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। संचालन शिक्षिका पूनम पडरिया ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट ने छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

वायरल वीडियो : दरोगा के आगे हाथ जोड़े गिड़गिड़ाते दिखे पिता तुल्य बुजुर्ग



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती