रोड रेज : बीच सड़क पर दो वाहन चालकों में हाथापाई, जमकर चले लात-घूंसे
कार को ओवरटेक करने के चलते हुआ हंगामा
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रोड रेज (Road Rage) की एक घटना देखने में आई। वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दो कार चालक आपस में भिड़ गए। बीच सड़क में दोनों के बीच जमकर लात—घूंसे चले, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और उपचार के लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गरमपानी दोपाखी के पास दो वाहन चालकों में ओवरटेक के चलते आपस में बहस हो गई। जिसके बाद दोनों चालक वाहन से उतर हाथापाई करने लगे। बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर लात—घूंसे चले, जिससे उन्हें काफी चोटें लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस, लिखित समझौता
मामला बिगड़ता देख स्थानीय नागरिकों ने खैरना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर खैरना पुलिस के जवान राजेंद्र सती सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मारपीट के आरोपियों में एक गुरविंदर जीत सिंह पुत्र जसीबीर सिंह निवासी लुधियाना पंजाब तथा दूसरा कौश्लेंद्र सिंह पुत्र दान सिंह निवासी रानीखेत शामिल थे। पुलिस के अनुसार दोनों को सीएचसी खैरना गरमपानी में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया।
पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया। इन्होंने अपने किए पर लिखित माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने बिना कार्रवाई के दोनों को छोड़ दिया। हालांकि मारपीट का यह मामला स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो : दरोगा के आगे हाथ जोड़े गिड़गिड़ाते दिखे पिता तुल्य बुजुर्ग